बोकारो, डूब जो रे मनवा डमरुआ वाला जोग में… के साथ सावन की दूसरी सोमवारी को उमस भरी गरमी के बीच भक्तों की आस्था दिखी. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बोकारो-चास सहित चंदनकियारी, तलगड़िया, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया. शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह से हीं महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना को पहुंचने लगीं. दिन चढ़ने के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी. भक्तों का तांता लगा रहा. महिला व पुरुषों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, फूल, धूप व अगरबत्ती से पूजा-अर्चना की.
संबंधित खबर
और खबरें