BOKARO NEWS: पांच साल में 50 प्रतिशत से कम घरों में पहुंचा नल से जल, एक माह में शत-प्रतिशत तक पहुंचाने की चुनौती

BOKARO NEWS: जल जीवन मिशन का हाल, बोकारो जिले के 316690 घरों में अब तक मात्र 157695 को मिला कनेक्शन, 2022 में राज्य में दूसरे स्थान पर रहने वाला बोकारो, 2024 में पहुंचा 15वें पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:07 PM
an image

सीपी सिंह, बोकारो, मोदी सरकार ने देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाना था. 2024 तक योजना को पूरा करना है. योजना के तहत बोकारो जिले के 316690 घर तक नल से जल पहुंचाना है. योजना के शुरू हुए पांच साल हो गये है. लेकिन, अबतक (02 दिसंबर 2024 तक) सिर्फ 49.79 प्रतिशत चिन्हित घर में ही योजना पहुंची है. यानी 157695 घरों में योजना के तहत कनेक्शन मिला है. यह स्थिति तब है जब बोकारो जिला में योजना की शुरुआत के समय ही 21148 घर नल से जल पहुंच रहा था. अब शेष एक माह में 50 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य हासिल करना है.

कार्य गति बढ़ने के बजाय हो रही कम

गिरते चला गया ग्राफ

जिले के 691 गांवों में से 88 में शत-प्रतिशत कनेक्शन

बेरमो प्रखंड ने सबसे ज्यादा 83.55 % लक्ष्य किया है हासिल, चंदनकियारी फिसड्डी

जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन बेरमो प्रखंड का है. बेरमो प्रखंड में 20814 हाउस होल्ड को कनेक्शन देना था. इसमें से 17389 घर को कनेक्शन मिला. यानी 83.55 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया. सबसे खराब स्थिति चंदनकियारी प्रखंड की है. चंदनकियारी में 50108 हाउसहोल्ड को कनेक्शन देना था. इसमें से मात्र 16780 घर को कनेक्शन मिला. चंदनकियारी में मात्र 33.49 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल हुआ है. वहीं चास प्रखंड में मात्र 33.90 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल किया गया है. चास प्रखंड में 71191 घर में से मात्र 24135 घर को कनेक्शन मिला.

19 गांव योजना में नहीं है शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version