बोकारो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौ डी में शुक्रवार को संगणक व अंग्रेजी विषयों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुईं. इसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में बोकारो तीन सी संकुल के चार विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ती सी, नौ डी, दोए और बालीडीह से कुल 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव जीपी सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्या भारती बालकों की प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है. प्राचार्य राजेंद्र कामत ने बताया कि संगणक प्रश्न मंच में शिशु, बाल व किशोर वर्ग तीनों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौ डी प्रथम स्थान रहा, वहीं अंग्रेजी प्रश्न मंच में शिशु वर्ग और तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर नौ डी ने अपना दबदबा कायम किया. संचालन आचार्या नीलिमा पांडेय ने की. मौके पर विद्यालय के प्रभारी आचार्य चंदन सरकार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें