Bokaro News : सबकुछ पाने की होड़ में गलत-सही का निर्णय नहीं ले पाते युवा

Bokaro News : जिओ और जीने दो के बैनर तले विचार गोष्ठी का किया गया है आयोजन, वर्तमान में हो रहे हत्याकांड में सुर्खियों में है महिलाएं के कारण और इसके निवारण के उपाय पर चर्चा की गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 11:00 PM
an image

बोकारो, बोकारो मॉल सेक्टर तीन में जिओ और जीने दो के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय था ‘वर्तमान में हो रहे हत्याकांड में सुर्खियों में है महिलाएं’. इसके कारण और इसके निवारण के उपाय पर चर्चा की गयी. आयोजन संयोजिका कनक लता राय के दिशा-निर्देश में हुआ. वक्ताओं ने कहा कि समाज में वर्तमान में की जा रही इन हत्याओं पर हमें समग्रता से विचार करना चाहिए. पुलिस और कानून सबूत के आधार पर दोषी को सजा दिलाते हैं और उनकी भूमिका समाप्त हो जाती है. समाज के प्रबुद्ध और जागरूक लोग समस्या की जड़ तक जाना चाहते हैं कि आखिर हुआ क्यूं. गोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं ने इसपर विचार रखें.

इन्होंने रखे अपने विचार

शिक्षिका सुभद्रा मिश्रा ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी विवाह को बहुत हल्के में ले रही है. विवाह का अर्थ हो गया है, केवल आजादी और सुख भोगने की लालसा. औरों से उच्च वर्ग से अपनी तुलना करना और संतोष का अभाव मुख्य कारण है. हमें ऐसे अपराध को रोकने के लिए विवाह से पहले मैरिज काउंसिलिंग किया जाना चाहिए. कवयित्री कस्तूरी सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में घटित घटनायें समाज के वीभत्स स्वरूप को उजागर करती हैं. घर के सदस्यों के बीच संवादहीनता व आधुनिकता के नाम पर लड़कियों की स्वच्छंदता कहीं ना कहीं कई कारणों में एक कारण है. इसके निदान के लिये परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य का होना बहुत जरूरी है. मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष इंदू अग्रवाल ने कहा कि मानवीय गुणों का ह्रास, संवेदनहीनता, करुणा, ममता और प्रेम का अभाव, चरित्रहीनता, नशाखोरी, संक्षिप्त में कहूं तो विचारों का दूषित होना ही समाज में आपराधिक समस्याओं को जन्म देता है. हम अपने संस्कारों को जगायें. स्कूलों में नैतिक शिक्षा अनिवार्य की जाये. घर-परिवार व रिश्तों की महत्ता को हम समझे. कवयित्री करुणा कलिका ने कहा कि आज के सामाजिक और नैतिक पतन का मुख्य कारण आज भी बच्चों की परवरिश में भेदभाव का होना, आधुनिकता को अधूरेपन के साथ अपनाना, सहभागिता वाली मानसिकता का अभाव होना, बेटी और बेटा दोनों को देह और सौंदर्य से ऊपर उठकर सोचने की बौद्धिकता प्रदान न करना आदि है. कवयित्री अमृता शर्मा ने कहा कि बेटा हो या बेटी जबतक हम दोनों को सिर्फ अपनी संतान मानकर उनका पालन-पोषण नहीं करेंगे, तब तक कभी बेटा तो कभी बेटी विध्वंस करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version