Bokaro News : इस्कॉन संस्था बोकारो की ओर नौ दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव का होगा आयोजन
Bokaro News : 32 फिट का नया आकर्षक रथ किया जा रहा है तैयार, प्रत्येक शाम विभिन्न प्रकार का भक्ति कार्यक्रम आयोजित होगा.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:36 PM
चास, इस्कॉन संस्था की ओर से बोकारो में इस वर्ष भी धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया जायेगा. इसको लेकर 32 फिट का नया आकर्षक रथ तैयार किया जा रहा है. यह कहना है इस्कॉन संस्था के संचालक जगन्नाथ दास का. वह चास मगध कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि इस वर्ष इस्कॉन संस्था बोकारो की ओर से नौ दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव का श्रद्धालुओं आनंद लेंगे. प्रत्येक शाम विभिन्न प्रकार का भक्ति कार्यक्रम आयोजित होगा.
एयरपोर्ट मोड़ से शुरू होगी रथयात्रा
सदस्यों ने बताया कि रथयात्रा एयरपोर्ट मोड़ से शुरू होगी, जो चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ स्थित मगध कॉम्प्लेक्स मौसी बाड़ी पहुंचेगी, जहां नौ दिन तक तक भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. मौके पर मुख्य रूप से नीरज सिंह, प्रवीण दुबे, आकाश शर्मा, आशीष राज, रानी झा, परमेश्वरी देवी, परशुराम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
रथयात्रा को लेकर रूट डायवर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .