Bokaro News : सिदो-कान्हू की बलिदानी गाथा नयी पीढ़ी को बताना जरूरी : रतनलाल

Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति की बैठक, 30 जून को चास के आइटीआइ मोड़ में धूमधाम से हूल दिवस मनाने का लिया निर्णय.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:31 PM
an image

बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति की बैठक बुधवार को बोकारो परिषद में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी व संचालन प्रवक्ता कुमार आकाश टुडू ने किया. 30 जून को चास के आइटीआइ मोड़ स्थित सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा के समक्ष धूमधाम से हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि हूल दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों की बलिदानी याद है. इसे व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. कहा कि शहीद सिदो-कान्हू की बलिदानी गाथा नयी पीढ़ी को बताना बेहद जरूरी है.

हूल दिवस हमारी अस्मिता व संघर्ष की जीवंत पहचान

बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि हूल दिवस केवल एक इतिहास नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और संघर्ष की जीवंत पहचान है. सभी कार्यकर्ताओं को हूल दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गयी.

ये थे मौजूद

मौके पर केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष घुनू हसदा, फ़िरदौस अंसारी, जिला संगठन सचिव मुक्तेश्वर महतो, फैयाज आलम, बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, मनोज हेंब्रम, भोलू खान, आलोक सिंह, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, चास प्रखंड अध्यक्ष रामदयालु सिंह, सचिव मनोज महतो, चंदनक्यारी प्रखंड अध्यक्ष कालीपद महतो, बेरमो प्रखंड सचिव गणेश श्रीवास्तव, केसी टुडू, मिथुन मंडल, इस्लाम अंसारी, कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version