बोकारो, डीएवी सेक्टर चार में गुरुवार को 10वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया. एस्ट्रोलॉजर डॉ पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि वैदिक मंत्रों की शक्ति को जानना, पहचाना व आत्मसात करना वर्तमान युवा की जरूरत होनी चाहिए. कहा कि स्वयं को समझना जरूरी है. मन की दृढ़ता वहीं से शुरू होती है. आज कल बच्चे पाठ्यक्रम के तनाव में अपनी जीवनशैली को भूल जाते हैं. बातें तो छोटी-छोटी है पर बड़े काम की. जैसे सबसे पहले प्रकृति प्रदत्त हर छोटी से छोटी अनुपम देन को धन्यवाद कहना है, जिससे हम प्रतिदिन लाभान्वित होते रहते हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने कई प्रश्न भी पूछे. कहा कि दूसरों की बुराई से ज्यादा उसकी अच्छाई को अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करते रहना चाहिए. इससे पहले प्राचार्य एसके मिश्रा ने डॉ पवन का स्वागत किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एसके त्रिवेदी ने बच्चों को लाभ लेने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें