Bokaro News : नशा छोड़नेवालों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी

Bokaro News : नशा मुक्ति अभियान को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी कई जानकारियां.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 13, 2025 10:29 PM
an image

बोकारो, नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को कैंप दो सीएस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व संचालन मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार मिश्र ने किया. सीएस डॉ प्रसाद ने नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के कारण सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य विकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ मिश्रा ने कहा कि नशीली दवाओं के उपयोग से अवसाद, चिंता, बेचैनी, भय, हिंसक व्यवहार, अनिद्रा, मनोविकृति जैसी परेशानी शुरू होती है. जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि तंबाकू नशे के रूप में उपयोग होने वाला गेटवे पदार्थ है. यही से युवा सबसे पहले नशे की शुरुआत करता है. नशा छोड़नेवालों की मदद करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

मादक पदार्थों के खिलाफ निकाली प्रभात फेरी

नशा मुक्ति रथ पहुंचा पेटरवार, किया जागरूक

नशा मुक्ति रथ शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के जारा टोला पहुंचा. नशा मुक्ति अभियान के तहत ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति जागरूकता किया गया. कहा गया कि नशा ही सारी बुराइयों की जड़ है. इस नशा को फैलने नही दें और इसे समूल नष्ट करने में अपनी सहभागिता निभायें. तभी समाज में फैली नशा से मुक्ति मिल सकती है. मौके पर सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, आरती देवी, सुधा बाला देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, रीना देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, सावित्री देवी, बबीता देवी, राम जीवन महतो, सरधु महतो, प्रहलाद महतो, कौशल महतो, लालदेव महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version