Bokaro News : बीएसएल अधिकारी के घर से चार लाख के जेवरात चोरी

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3इ के बंद आवास को बनाया निशाना, पत्नी अस्पताल है इलाजरत, चास में भाई के घर में रह रहे थे भुक्तभोगी गणेश कुमार.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 7, 2025 10:57 PM
feature

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3इ के बंद आवास (संख्या 602) को चोरों ने शनिवार की रात को निशाना बनाया. तीन से चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित कई बहुमूल्य सामान गायब कर दिए. घटना की जानकारी गृहस्वामी बीएसएल अधिकारी गणेश कुमार को रविवार को आने पर हुई. उन्होंने इसकी जानकारी बीएस सिटी थाना को दी. पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.

17 जून को पत्नी की तबीयत हुई थी खराब

जानकारी के अनुसार गृहस्वामी की पत्नी की तबीयत 17 जून को अचानक खराब हो गयी थी. उन्होने बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कर दिया. इसके बाद आवास में ताला बंद करके चीरा चास में रहने वाले अपने भाई के यहां चले गए, वहीं से अस्पताल आना-जाना कर रहे थे. चार जुलाई को सेक्टर थर्ड स्थित आवास गये साफ-सफाई की. चीरा चास भाई के पास लौट गये. शनिवार को उनके घर पर माली काम करने गया. माली ने सूचना दी कि बाहर एक बैग फेंका हुआ है. इस पर गणेश ने बैग को वहीं सुरक्षित रख देने को कहा. रविवार को सेक्टर थर्ड आवास लौटे. मुख्य दरवाजा का ताला खोल अंदर प्रवेश किया, तो कमरे के अंदर अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. सामान सारा घर में बिखरा पड़ा था. बाथरूम के खिड़की का रॉड कटा हुआ था. यहीं से चोर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आवासधरी ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि उनके घर में रखा सोने चांदी का उनका जेवरात और उनके दोस्त का भी उनके पास रखा हुआ सोने चांदी का जेवरात के अलावा कई अन्य बहुमूल्य सामान चोरी हो गया है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

एसपी से घटना के त्वरित उद्वेदन की मांग

इधर, मामले की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी इस्पातकर्मी से बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह मिले व घटना की जानकारी ली. एसपी हरविंदर सिंह से घटना का त्वरित उद्वेदन करने का आग्रह किया. श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी आवास खाली नहीं छोड़ें. कहीं जाने से पूर्व संबंधित थाना को सूचना दें. साथ ही पड़ोसी को जानकारी दें. कीमती जेवरात किसी परिचित के यहां रख छोड़े. पुलिस से आग्रह है की चोरी की घटनाओं को रोकने पर विशेष ध्यान दें, ताकि अधिकारी अपना पूरा ध्यान प्लांट में उत्पादन में लगा सके.

जल्द मामले का होगा उद्भेदन

बीएस सिटी के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोर गिरफ्त में होगा और मामले का उद्वेदन कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version