चास, दामोदर नदी के किनारे बने नवनिर्मित श्री राम मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ अनुष्ठान शुक्रवार को कलश यात्रा साथ शुरू हुआ. सुबह कलश यात्रा के साथ श्रीराम की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. जय श्री राम, जय बजरंग बलि और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. काको मठ धनबाद के आचार्य अर्जुन पंडित के मागदर्शन में यज्ञ अनुष्ठान संपन्न होगा. नगर भ्रमण के साथ प्रतिमा स्थापना अभिषेक सह प्राण प्रतिष्ठा, मंडप प्रवेश सह वेदी पूजन, हवन एवं संध्या आरती की गयी. रात को लोक गायक हेमंत दुबे के भक्ति जागरण में श्रद्धालु खूब झूमे.
लगाया गया शिविर
श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. वहीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ह्यूमैनिटी वित्त सोनू सामाजिक संस्था ने सेवा शिविर लगाया. शनिवार को वेदी पूजन के साथ हवन होगा और शाम को संध्या आरती के बाद पश्चिम बंगाल की भजन गायिका रूपा वर्मा द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. रविवार को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा .साथ ही शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.
ये हुए शामिल
कलश यात्रा व नगर भ्रमण में मुख्य रूप से जिप सदस्य रिंपा चक्रवर्ती, थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल, मुखिया प्रिया देवी, दिनेश कुमार रजक, पूर्व जिप सदस्य अनीता देवी, झारखंड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो, सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा, पूर्व मुखिया अरुण महतो, शिवलाल केवट सहित अन्य शामिल हुए.
इनका रहा योगदान
धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में यज्ञ व्यवस्थापक श्याम सुंदर गोस्वामी, पंडित सोमनाथ शेखर मिश्रा, कृष्ण चंद्र तुरी, राजेश गोप, यजमान सुधीर गोप, चंद्रशेखर महतो, सुबल महतो, हेराम महतो, संजय गोप, मनोज गोप, सुभाष हलदार सहित यज्ञ समिति पुपुनकी व ग्रामवासी लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है