कसमार, कसमार के थाना प्रभारी भजनलाल महतो को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री महतो को पदक प्रदान किया. सम्मान मिलने पर थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है. वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. बताते चलें कि श्री महतो मधुकरपुर में 12 जनवरी 2025 की देर रात घटित पिंटू नायक हत्याकांड समेत अन्य कई कांडों का उद्भेदन सफलतापूर्वक कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें