बोकारो, चिन्मय मिशन चास की ओर से आयोजित नगर स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता भोजपुर कॉलोनी शिव मंडप में हुई. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सत्यभामा त्रिपाठी व समापन समारोह की मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्य स्वामिनी संयुक्तानंद थी. स्वामिनी संयुक्तानंद ने बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के महत्व के बारे में बताया. कहा कि गीता ज्ञान की जननी है. गीता हमारे जीवन का मार्गदर्शक है. नित्य दिन गीता के पाठ से सभी का जीवन अनुशासित हो जाता है. कार्यक्रम को चिन्मय मिशन चास के संचालक स्वामी राघवानंद व रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शशिकांत पांडे ने भी संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें