चास, चास चेकपोस्ट स्थित शिव व महावीर मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह देवी भागवत कथा मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. सुबह श्रद्धालु कलश लेकर गरगा नदी पहुंचे और पूजा-अर्चना और संकल्पित जल कलश में भरकर यात्रा में शामिल हुए. हर हर महादेव और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. आचार्यों द्वारा पंचाग पूजन, आचार्य विप्र वरण, जलाधिवास ,परायण और मंडप प्रवेश कराया गया. शाम को वृंदावन से आये पवन शास्त्री महाराज ने देवी भागवत कथा सुनायी. बताया गया कि बुधवार को वेदी पूजन, परायण, चंडीपाठ, हवन व रात्रि को प्रवचन होगा. गुरुवार से रविवार तक हवन पूजन के साथ संध्या में आरती व रात्रि में प्रवचन होगा. सोमवार को पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण और देवी भागवत महापुराण के साथ यज्ञ संपन्न होगा. यज्ञ को सफल बनाने में ज्योतिषाचार्य स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज, केदार ठाकुर, शेखर, प्रतीक, गांधी, कन्हैया रामकुमार सहित अन्य लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें