बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय कार्यालय में शनिवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति व प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की. उपायुक्त ने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का हेल्थ काॅर्ड बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराते हुए हेल्थ कार्ड निर्माण करने के दिशा में कार्य करने को कहा. इसके लिए सिविल सर्जन से बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, शिक्षकों की समस्या का करें निराकरण
उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति शत प्रतिशत होने एवं उनके समस्याओं का निराकरण डीइओ – डीएसइ द्वारा नियमित करने को कहा. उपायुक्त ने अगली समीक्षा बैठक डीइओ व डीएसइ कार्यालय में ही करने की बात कही.
दिये कई दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने शिक्षा स्थापना समिति में रखे गये चार विषयों पर क्रमवार समीक्षा की. शिक्षकों को नयी पेंशन योजना से पुरानी पेंशन योजना में अनुमान्यता पर कमेटी की ओर से लिये निर्णय को अनुमोदित किया. पांच शिक्षकों को सेवा संपुष्टि की स्वीकृति दी. वहीं, शेष मामलों में राज्य मुख्यालय से मार्ग-दर्शन प्राप्त करने को निर्देश दिया. उधर, स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराने, योजना के अंतर्गत रसोइया-सह-सहायिकाओं के पुनश्चर्या प्रशिक्षण का आयोजन करने, कृषि विज्ञान केंद्र से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों में पोषण वाटिका का विकसित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है