Bokaro News: कर्मचारियों के प्रति प्रबंधन का है नकारात्मक रवैया : दिनेश

Bokaro News: बैंक ऑफ इंडिया एंप्लॉयीज यूनियन झारखंड प्रदेश का अधिवेशन संपन्न, चरणबद्ध आंदोलन समेत हड़ताल को लेकर बनी योजना

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:12 PM
an image

बोकारो, कर्मियों के प्रति प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है. कर्मियों का वास्तविक काम के निबटारा में भी प्रबंधन आनाकानी कर रहा है. इसका असर कर्मियों के मनोबल पर तो हो ही रहा है, साथ ही ग्राहक सेवा पर भी असर देखा जा रहा है. ये बातें बैंक ऑफ इंडिया एंप्लॉयीज यूनियन, झारखंड प्रदेश के महासचिव दिनेश झा लल्लन ने कही. शनिवार को निजी होटल में आयोजित यूनियन का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ. कार्यसमिति में हड़ताल समेत चरणबद्ध आंदोलन की योजना बनायी गयी. स्थानीय कमेटी 10 दिन के अंदर हड़ताल की तारीख मुकर्रर करेगी.

बहाली नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी

वक्ताओं ने कहा कि कई पद पर बहाली लंबे अरसे से नहीं हो रही है. हेड कैशियर, स्पेशल असिस्टेंट समेत कई पद पर बहाली नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कई कर्मियों के मेडिकल बिल पर कोई फैसला नहीं हो रहा है. यह प्रबंधन का नकारात्मक रवैया को दर्शाता है. प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण कर्मियों को परेशानी हो रही है. कार्य का अति दबाव वाली स्थिति से हर कर्मी गुजर रहा है. स्टाफ की कमी से हर शाखा त्रस्त है, कई जगह स्थिति ऐसी है कि कर्मियों को समय पर छुट्टी तक नहीं मिलता. सभी जानकारी प्रबंधन के पास है. बावजूद इसके इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठा रहा है.

कई शाखा में एक क्लर्क, गांवों के शाखा की स्थिति बदतर

वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों को अधिकारी की तुलना में कम सुविधा दी जाती है. मेडिकल क्षेत्र में भी यह दोहरापन किया जाता है. ट्रांसफर को लेकर भी कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में मैनेजमेंट से कई दौर की वार्ता हुई है. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के पांच अंचल में कई ऐसे ब्रांच है, जहां मात्र एक क्लर्क है. दूसरे शाखा से कर्मी भेज कर यहां काम चलाया जा रहा है. इससे स्थिति समझा जा सकता है. देहात क्षेत्र की शाखा की स्थिति बद से बदतर है. धन्यवाद ज्ञापन राकेश मिश्रा ने किया. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष जीसी सिन्हा, उप महासचिव उमेश दास व एनके महाराज, संगठन सचिव एसएन दास, सहायक सचिव एल दास, प्रदीप झा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version