बोकारो, ईपीएस-95 पेंशन से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने बीएसएल निदेशक प्रभारी को पत्र लिखा है. एसोसिएशन के महासचिव राम आगर सिंह ने कहा कि अभी इपीएफओ कार्यालय रांची से सभी कर्मियों के वेतन में 1995 के बाद से हुए वेज रिवीजन के बाद हुए नए वेतन फिक्सेशन के अनुसार गणना कर उसके अनुरूप पेंशन की राशि का निर्धारण किया जाना है. इसके लिए जिन हकदार कर्मियों ने डिमांड लेटर में मांगी गयी रकम जमा कर दी है, उनका भी दुबारा नया डिमांड लेटर जारी होना है. अब उन सभी कर्मियों को, जिन्होंने फरवरी माह उसके आगे माह यानि अभी तक मांगी गयी लाखों रुपये इस उम्मीद में जमा कर दी है कि तीन माह के अंदर उनकी बढ़ी हुई पेंशन चालू हो जायेगी, पर यह अब नहीं होने की स्थिति में है. इस स्थिति में बीएसएल के संबंधित अधिकारियों पर एक विशेष जिम्मेदारी आ गयी है. इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें