Bokaro News : देवाशीष की हत्या में कई लोग शामिल, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Bokaro News : प्राथमिक जांच से संतुष्ट नहीं है परिवार के सदस्य, हत्याकांड में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 13, 2025 10:48 PM
an image

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी मृतक देवाशीष (19 वर्ष) हत्याकांड में एक आरोपी अमन कुमार वत्स की गिरफ्तारी गुरुवार को पुलिस ने कर ली. पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. एक युवक की गिरफ्तारी व पुलिस की प्राथमिक जांच से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं है. पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे है. मृतक के मामा ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं हैं. आशंका व्यक्त किया कि यह हत्या महज एक व्यक्ति की साजिश नहीं हो सकती है. जिस तरह से देवाशीष का अपहरण किया गया. उसके बाद हाथ व पैर बांधकर हत्या की गयी. शव को दफनाया गया. उससे यह स्पष्ट है कि अपराध में कई लोग शामिल थे. देवाशीष का मित्र अमन कुमार वत्स था. अमन पर देवाशीष भरोसा करता था. अमन ही देवाशीष को बुलाकर ले गया था. बीएस सिटी पुलिस सिर्फ एक ही आरोपी को क्यों पकड़ कर मामला शांत करने में जुटी है. अन्य मोबाइल नंबर की जांच क्यों नहीं कर रही है. थाना में बार-बार अन्य मोबाइल नंबर की जांच की बात कही गयी. परंतु किसी ने बात नहीं सुनी. बोकारो पुलिस मामले की जांच नहीं करती है, जो उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सभी जगहों का दरवाजा खटखटायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version