बोकारो, ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ी में 21 अप्रैल को पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी) के शव को लेने बिहार के बरियारपुर से भाभी रश्मि व भावो बी देवी गुरुवार की देर रात बोकारो पहुंची. शव लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने शव देने को लेकर सभी औपचारिकता पूरी की. इसके बाद फिर रात को चास अनुमंडल स्थित मर्चरी हाउस दोनों पहुंची. सभी तरह के सत्यापन के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रात को ही परिजन शव लेकर बरियारपुर निकल गये. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तक मर्चरी में रखें तीनों मृत नक्सलियों के परिजनों का इंतजार किया जायेगा. दावेदार नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. फिलहाल बोकारो जनरल अस्पताल व चास अनुमंडल अस्पताल में तीन नक्सलियों का शव रखा हुआ है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. मर्चरी में एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसीएम सदस्य प्रयोग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन व पिता सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव) व एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी रंजू मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिला के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का शव पोस्टमार्टम के बाद रखा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें