Bokaro News: लुगु पहाड़ी पर मुठभेड़ में मारे गये माओवादी महेश के शव को बिहार ले गये परिजन

Bokaro News: एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग दा, एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी व रंजू मांझी का शव मर्चरी में, दावेदार नहीं मिले, तो आज तीन नक्सलियों के शव का दाह संस्कार करेगी पुलिस

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 24, 2025 11:39 PM
an image

बोकारो, ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ी में 21 अप्रैल को पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी) के शव को लेने बिहार के बरियारपुर से भाभी रश्मि व भावो बी देवी गुरुवार की देर रात बोकारो पहुंची. शव लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की. एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने शव देने को लेकर सभी औपचारिकता पूरी की. इसके बाद फिर रात को चास अनुमंडल स्थित मर्चरी हाउस दोनों पहुंची. सभी तरह के सत्यापन के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रात को ही परिजन शव लेकर बरियारपुर निकल गये. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तक मर्चरी में रखें तीनों मृत नक्सलियों के परिजनों का इंतजार किया जायेगा. दावेदार नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. फिलहाल बोकारो जनरल अस्पताल व चास अनुमंडल अस्पताल में तीन नक्सलियों का शव रखा हुआ है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. मर्चरी में एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसीएम सदस्य प्रयोग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन व पिता सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव) व एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी रंजू मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिला के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का शव पोस्टमार्टम के बाद रखा हुआ है.

पांच नक्सलियों के शव को ले गए परिजन

इससे पूर्व चास अनुमंडल अस्पताल के मर्चरी हाउस से बिहार के जमुई निवासी नक्सली अरविंद यादव (बिहार सरकार द्वारा तीन लाख का इनामी) के शव को उसके भाई अजय यादव, 10 लाख का इनामी जेडसीएम सदस्य साहेबराम मांझी (पिता पांडु मांझी, गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना स्थित करंदो गांव) का शव उसके भाई माउ राम मांझी, बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी से एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी गंगा राम उर्फ पवन लंगरा (पिता सीताराम मांझी, गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित खुखरा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा (गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना स्थित गारंडो गांव) के शव को परिजन लेकर चले गए.

…तो आज कर दिया जाएगा अंतिम संस्कार

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि पांच नक्सलियों के शव को उनके परिजनों की दावेदारी के बाद सौंप दिया गया. चास अनुमंडल अस्पताल में एक पुरुष नक्सली का शव व बोकारो जनरल अस्पताल में दो महिला नक्सली का शव रखा हुआ है. अब तक किसी ने दावेदारी नहीं की है. शुक्रवार को दोपहर तक इंतजार किया जाएगा. किसी के दावेदारी नहीं करने पर पुलिस प्रशासन की ओर से शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version