Bokaro News : बोकारो-चास के स्कूलों में हुआ मॉक ड्रिल

Bokaro News : 800 सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे हुए शामिल, बच्चों को युद्ध जैसी आपात स्थितियों से निपटने की मिली ग्राउंड ट्रेनिंग

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 7, 2025 11:33 PM
feature

बोकारो, पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देश भर के विभिन्न जिलों में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी सहित निजीी स्कूलों में विद्यार्थियों को छद्म अभ्यास के माध्यम से युद्ध के हालात में बचाव की व्यवहारिक जानकारी दी गयी.

सिर पर स्कूल बैग रख डेस्क के नीचे छिप गये बच्चे

पैनिक नहीं करना है, तुरंत डेस्क के नीचे छिपना है, लाइट बंद कर देनी है

जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय के लगे नारे

छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षाओं में तिरंगे भी लहराये. जय हिंद, वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ भारत माता की जय-जयकार विद्यालय परिसर में गूंजता रहा.

बच्चों को जंग जैसी स्थिति के लिए तैयार करना आवश्यक

विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने एक स्वर में कहा कि देश का बच्चा-बच्चा अपनी सेना के साथ खड़ा है. ऐसे प्रशिक्षण सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चों को जंग जैसी स्थिति के लिए तैयार करना आवश्यक है. कहा कि पाकिस्तान का नापाक हरकतों के कारण आज देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ उन्हें पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी कड़ी सबक सिखायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version