Bokaro News : बलिदान व असीम प्रेम की प्रतिमूर्ति होती है मां

Bokaro News : जिले के विभिन्न निजी स्कूलों में मनाया गया मातृ दिवस, डीएवी चार में हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मोहा मन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 10, 2025 10:58 PM
feature

बोकारो, बोकारो जिले के निजी स्कूलों में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया. डीएवी सेक्टर चार में आयोजित समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हुई. प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि मदर्स डे माताओं के असीम प्रेम व बलिदान को समर्पित है. मां एक मार्गदर्शक, शिक्षक और सबसे अच्छी दोस्त भी है. मां अपने आप को हमारे कल्याण के लिए समर्पित करती हैं. माताओं के अटूट समर्थन, प्रेम और देखभाल की सराहना करें. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरत नाट्यम की धुन पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया. सीसीए के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों ने भाग लिया. कुछ बच्चों ने विविध आकृतियां बना कर मां को उपहार स्वरूप समर्पित किया. मां के साथ बच्चों के रैंप वॉक ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बोकारो पब्लिक स्कूल में मदर्स र्ड पर कार्यक्रम

बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्णा यादव ने किया. प्री प्राइमरी व प्राइमरी के बच्चों कई तरह की एक्टिविटी से मां के प्रति प्यार व त्याग को दर्शाया. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि मां के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. माता का स्थान सर्वोपरि है. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पॉल शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

रेनबो पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम

रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास परिसर में मातृ दिवस मनाया गया. बच्चों ने मां के प्रति प्रेम व सम्मान व्यक्त करते हुए कई प्रस्तुति दी. स्कूल के इको क्लब द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधरोपण किया गया. विद्यालय के निदेशक शंकर शर्मा ने कहा कि मां ममता की मूरत होती है. बच्चे मां के आंचल में ही अपने को अधिक सुरक्षित महसूस करते है. विद्यालय के प्राचार्य बिपुल कुमार सिंह सभी शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे.

रॉयल पब्लिक स्कूल : बच्चों ने मां के लिये बनाया ग्रीटिंग कार्ड

रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में मातृत्व दिवस मनाया गया. कक्षा दो के बच्चों ने मां पर कविता सुनाई. कक्षा चार के शिशिर ने भाषण, कक्षा दो के निखिल ने मां पर स्लोगन, कक्षा तीन के आरुषि, अनुराधा, स्मृति, आर्या, युवराज, गणेश, अनमोल, अवि, काजल ने नाटक, कक्षा चार के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपनी-अपनी मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाया. प्राचार्या रूपम गुप्ता ने कहा कि किसी भी बच्चे की प्रथम गुरु उसकी मां ही होती है. कार्यक्रम होप हाउस के द्वारा संपादित किया गया. सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version