बोकारो, बोकारो जिले के 107 सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा तीसरी, छठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों की दक्षता और कमियां जानने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (परीक्षा) का आयोजन बुधवार को हुआ. इसमें कुल 2972 विद्यार्थी शामिल हुए. कक्षा तीन में दक्षता परखी गयी और कक्षा छह में भाषा गणित व आसपास की दुनिया के आधार पर प्रश्न पूछे गये. इन्हें 90 मिनट का समय दिया गया. वहीं, कक्षा नौ के छात्रों के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गये. 120 मिनट का समय निर्धारित था. परीक्षा में बच्चों ने ओएमआर शीट का प्रयोग किया. सर्वेक्षण में कक्षा तृतीय के 866, कक्षा छठी के 974, कक्षा नौंवी के 1132 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें