बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो…नक्सली कुंवर मांझी का शव लेते समय सिसक उठी पत्नी

Bokaro News: बोकारो में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये नक्सली कुंवर मांझी का शव लेने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण गोमिया थाना पहुंचे. यहां शव को देखकर मृतक की पत्नी फफक कर रो पड़ी. वह कहने लगी कि बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो.

By Rupali Das | July 18, 2025 10:31 AM
an image

Bokaro News | ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर: बोकारो जिला के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोर डेरा गांव निवासी नक्सली कुंवर मांझी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नक्सली के परिवार के सदस्य उसका शव लेने गोमिया पहुंचे. इस दौरान मृतक कुंवर मांझी की पत्नी सुशांति शव को देख रो पड़ी और सिसकते हुए कहने लगी, बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो.

डेढ़ दर्जन से अधिक लोग शव लेने पहुंचे

उन्होंने कहा कि पति से कहा था कि घर परिवार के साथ मिलजुल कर रहो, कम खाओ लेकिन शांति से रहो. पूर्व में लुगू पहाड़ में नक्सली घटना में आठ नक्सली मारे जाने पर वह काफी चिंतित थी. मृतक की मां और पत्नी सोचती थी की हो ना हो एक दिन कहीं इस तरह का दिन देखने को ना मिले. बताया गया कि नक्सली का शव लेने के लिए गांव से करीब डेढ़ दर्जन महिला और पुरुष गोमिया थाना आये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

थाना प्रभारी ने कहा- मैंने समझाया था

इन लोगों में से दो नक्सली कुंवर मांझी के भाई और बाकि ग्रामीण थे. मामले को लेकर थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि विगत 15 दिनों पूर्व बिरहोर डेरा गया था. वहां कुंवर मांझी की पत्नी से मिलकर उन्हें काफी समझाया बुझाया और कहा कि आप उन्हें समझाएं सरेंडर कर सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ को प्राप्त करें और आम नागरिक की तरह सब परिवार जीवन बिताये. थाना प्रभारी ने कहा कि मैंने काफी समझाया और यह भी कहा कि अगर कुंवर मांझी नहीं समझता है तो किसी दिन वह जरूर मारा जाएगा.

ग्रामीणों को गाड़ी से वापस भेजा गया

इधर, बिरहोर डेरा से आये ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने गाड़ी से गांव भेजा. इसके बाद दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास नक्सली का शव बोकारो से बिरहोर डेरा ले जाया गया. मालूम हो कि घटना वाले दिन एसडीम मुकेश कुमार मछुआ, डीएसपी बीके सिंह ,गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम के अलावा गोमिया महुआटांड पुलिस और अन्य बल बाइक से बिरहोर डेरा पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें Abua Sathi: ‘अबुआ साथी’ सेवा तीन दिनों के लिए बंद, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बतायी वजह

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम

यहां घटनास्थल पर जाकर शव को मालगाड़ी से लेकर डुमरी स्टेशन पहुंचे. वहां से शव को वाहन के द्वारा गोमिया थाना लाया गया, जहां से उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बोकारो ले जाया गया. चास के अंचल अधिकारी की देखरेख में देर रात को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. मुठभेड़ में नक्सली कुंवर मांझी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है. वह नावाडीह थाना के पेंक नारायणपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की पहचान बलदेव मांझी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Shravani Mela: बाबा मंदिर में बांग्ला सावन की शुरुआत, अनोखे बेलपत्रों की प्रदर्शनी से सजा मंदिर

यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version