बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में चार मई को प्रस्तावित नीट की परीक्षा को लेकर तैयारियों से संबंधित बैठक हुई. डीसी ने कहा कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. किसी भी स्थिति में कहीं कोई अव्यवस्था – कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते कोई भी परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
जिले में बनाये गये हैं आठ केंद्र
डीसी ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं, जिसमें 2880 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी केंद्रों में जिले के वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने वरीय पदाधिकारियों को नीट परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी गाइडलाइन का अच्छी तरह से अध्ययन व अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया.
सभी परीक्षा केंद्रों के सभी क्लास में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी परीक्षा केंद्रों के सभी क्लास में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी. दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा संचालित होगी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी. परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
होटलों व कोचिंग संस्थानों में छापेमारी का निर्देश
उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 निषेधाज्ञा लगाने, विभिन्न होटलों एवं कोचिंग संस्थानों में छापेमारी का निर्देश दिया. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ दोबारा बैठक आहूत करने का निर्देश दिया.
ये बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में आठ परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरुद्रा सीएम एसओइ चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04, श्री महावीर जी प्लस टू हाइ स्कूल बिजुलियां, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाइ स्कूल लकरखंदा,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन व प्लस टू हाइ स्कूल पेटरवार शामिल हैं.
ये थे मौजूद
मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है