चास, चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बेला देवी व संचालन बीडीओ प्रदीप कुमार ने किया. पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. बीडीओ ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया कि विकास कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी कार्य पंचायत में चल रहे हैं उसको पंचायत प्रतिनिधि की मदद से जल्द से जल्द पूर्ण करे. प्रमुख बेला देवी ने कहा कि कई कार्य में प्रमुख और समिति सदस्य का सहमति नहीं ली जाती है. प्रखंड कार्यालय में बिना प्राक्कलन राशि तय किये पार्टीशन और विद्युतीकरण का कार्य किया गया जो बिल्कुल गलत है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि हर कार्य नियम का पालन करते हुए किया जाता है. जो आरोप लगाया जा रहा है, वह बिल्कुल निराधार है.
संबंधित खबर
और खबरें