चास, हनुमान जयंती पर माहेश्वरी महिला समिति व माहेश्वरी समाज चास बोकारो के तत्वावधान में शनिवार की सुबह निसान शोभायात्रा निकाली गयी. 251 निशान के साथ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए और भजनों पर झूमे. भक्तों ने जय हनुमान, बालाजी महाराज की जय का जयकारा लगाया. शोभायात्रा चेकपोस्ट स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुआ और बाइपास रोड होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची और हनुमान जी महाराज के दरबार में निसान अर्पण किया गया.
हनुमान चालीसा का पाठ व की आरती
इसके बाद भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की. कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सभी संस्थानों के सदस्य सहित मुख्य रूप से ओम सोमानी, महेंद्र सोमानी,अनिल मालानी, सुरेश पीडीवाल, टिंकू तापड़िया, रमेश काबरा, संदीप बियानी, राज केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सिटी पार्क में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो, संकट मोचन अखाड़ा परिवार की ओर से शनिवार को सिटी पार्क स्थित अखाड़ा स्थल में हनुमान जयंती पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कई पहलवानों ने हिस्सा लिया व अपना दमखम दिखाया. मुख्य अतिथि बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह, विशिष्ट अतिथि कुमार अमित, अवधेश यादव, संतोष बर्नवाल, अमर चौरसिया, अनु सिंह, अनिल सिंह, रामजीत यादव, विक्की गुप्ता, मृत्युंजय नाथ चौधरी, सोमपी गुप्ता, ललन शर्मा व अन्य अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया. संकट मोचन अखाड़ा के सदस्यों की ओर से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार को किये जाने वाले पूजा-पाठ व विशेष आयोजन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है