बोकारो, 21 अप्रैल को ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, सक्रिय माओवादी तालो दी व रंजू मांझी उर्फ संथाली का शव शनिवार को बोकारो से ललपनिया पुलिस ले गयी. अभी तक तीनों के शव के लिए किसी परिजन के सामने नहीं आने के कारण पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया के साथ तीनों को दफना दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें