Bokaro News : अब माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति का लाभ
Bokaro News : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, वरीयता सूची जारी करने का दिया गया निर्देश.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 10:50 PM
बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) की बैठक हुई. माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित लंबित मामलों के निपटारे व समय पर प्रोन्नति सुनिश्चित करने को लेकर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि वैसे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, जिन्होंने वरीयताक्रम में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दी जाएगी. समिति ने इस पर सहमति जतायी. वरीयता सूची जारी करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
कोई भी मामला ना रहे लंबित
45 दिनों में अनिवार्य रूप से होगी बैठक
पारस्परिक स्थानांतरण के मामले को समिति ने दी स्वीकृति
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय महुआटांड़, गोमिया में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक ताहिर हुसैन की ओर से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन पर जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) में विचार हुआ. आवेदन को संतोषजनक मानते हुए पारस्परिक स्थानांतरण की सहमति प्रदान की गयी.
ये थे मौजूद
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .