BOKARO NEWS: मेडिकल जांच के नाम पर अब नहीं होगी, एक भी ठेका मजदूर की छंटनी : राजेंद्र सिंह

BOKARO NEWS: बीएसएल प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की 15 अक्तूबर को प्रस्तावित हड़ताल टली, कोक ओवन व कोक केमिकल्स विभाग में संयंत्र के ठेका मजदूरों की हुई सभा

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:15 PM
an image

बोकारो, ठेका मजदूरों की चट्टानी एकता ने एक बार फिर बीएसएल प्रबंधन को झुकने पर विवश कर दिया है. मेडिकल चेकअप के नाम पर अब कोई भी मजदूर काम से बाहर नहीं होगा. जांच अब एक माह पूर्व से नहीं, बल्कि तीन माह पूर्व से होगी. ये बातें क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने सोमवार को ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि ग्रुप इंश्योरेंस पर भी मजदूरों की जीत हुई है. इसलिए 15 अक्टूबर के प्रस्तावित हड़ताल को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हैं. यहां उल्लेखनीय है कि मेडिकल चेकअप के नाम पर मजदूरों की छंटनी रोकने, ग्रुप इंश्योरेंस सहित ठेका मजदूरों की अन्य मांग को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने 15 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की थी. इस बीच नौ व 11 अक्तूबर को बीएसएसल प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई.

सभी ठेका मजदूरों के लिए ₹10 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस होगा

जब तक समान काम का समान वेतन नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version