बोकारो, ठेका मजदूरों की चट्टानी एकता ने एक बार फिर बीएसएल प्रबंधन को झुकने पर विवश कर दिया है. मेडिकल चेकअप के नाम पर अब कोई भी मजदूर काम से बाहर नहीं होगा. जांच अब एक माह पूर्व से नहीं, बल्कि तीन माह पूर्व से होगी. ये बातें क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने सोमवार को ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि ग्रुप इंश्योरेंस पर भी मजदूरों की जीत हुई है. इसलिए 15 अक्टूबर के प्रस्तावित हड़ताल को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हैं. यहां उल्लेखनीय है कि मेडिकल चेकअप के नाम पर मजदूरों की छंटनी रोकने, ग्रुप इंश्योरेंस सहित ठेका मजदूरों की अन्य मांग को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने 15 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की थी. इस बीच नौ व 11 अक्तूबर को बीएसएसल प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई.
संबंधित खबर
और खबरें