Bokaro News : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण

Bokaro News : जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत का मामला, मधुकरपुर पीपल चौक को किया जाम, की नारेबाजी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 16, 2025 11:23 PM
an image

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के समक्ष रविवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में बरइकला पंचायत के सुइयाडीह निवासी भुवनेश्वर महतो नामक एक व्यक्ति की मौत हो जाने के मामले को लेकर सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये व मधुकरपुर पीपल चौक को दोपहर करीब तीन बजे जाम कर दिया. शाम करीब पांच बजे मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. शव को चौक के पास रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.

पुलिस को देख उग्र हुए लोग

शाम करीब 6.30 छह बजे कसमार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के विलंब से पहुंचने व आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. खबर लिखे जाने तक सैकड़ों परिजन एवं ग्रामीण मृतक के शव के साथ जाम स्थल पर डटे हुए थे.

ये हुए हैं घायल

मारपीट में लखी देवी (उम्र 47) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं. उनके सिर पर चोट लगी है. दायां पैर भी टूट गया है. सदर अस्पताल, बोकारो में इलाज चल रहा है. इसके अलावा गणपति महतो (उम्र 53), रामचरण महतो (उम्र 42), कालीचरण महतो (40), भीम महतो, ठाकुरदास महतो, रेशमी देवी, निरुबाला देवी, सुनीता देवी, भुदली देवी आदि भी जख्मी है. अलग अलग अस्पतालों में इन सभी का इलाज चल रहा है. इसके अलावा दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हैं.

घटना पर जताया रोष

जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, केंद्रीय सचिव भुवनेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, प्रखंड सचिव सौरभ जायसवाल, झामुमो नेता सुभाषचंद्र ठाकुर आदि ने घटना पर रोष जताया व इसके लिए पुलिस एवं कसमार सीओ को जिम्मेदार ठहराया. पूजा महतो ने कहा कि पुलिस आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करे, अन्यथा एनएच को जाम कर देंगे. मौके पर बरईकला पंसस दिलीप कुमार महतो, पूर्व पंसस दिलीप महतो, बैजनाथ महतो, शुकदेव राम, रंजीत महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version