बोकारो, शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ, अंत काल को भवसागर में, उसका बेड़ा पार हुआ…सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बंदे ये शुभ काम… सावन माह के पहली सोमवार पर स्टील सिटी बोकारो शिव के रंग में रंग गयी. हर तरफ भगवान शिव के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही. गरगा व दामोदर नदी में भक्त स्नान कर जल लेकर शिवालय पहुंचे. शिव मंदिरों में कतार लगी रही. देर शाम तक शिवालयों में जलाभिषेक होता रहा. शिव मंदिरों में इस अवसर को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थीं.
संबंधित खबर
और खबरें