चास, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025 -27 की नवगठित कार्यकारिणी का पदभार व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को चास मारवाड़ी पंचायत भवन में किया गया. अध्यक्षता मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बिनोद गर्ग व संचालन महासचिव जय प्रकाश तापड़िया ने किया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल व अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे. इन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलायी. मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करें व समाज को आगे ले जायें. मारवाड़ी सम्मेलन बोकारो की ओर से बेहतर कार्य किया जा रहा और आगे भी सामाजिक कार्य कर अगल पहचान बनाने की दिशा में कार्य करें.
संबंधित खबर
और खबरें