Bokaro News : यूरोपियन टूर्नामेंट में बोकारो के ओवैस हसन का बजा डंका
Bokaro News : मालदीव के बैडमिंटन कोच के रूप में दिखायी दक्षता, चीरा चास में रहता है ओवैस हसन का परिवार.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 9, 2025 11:13 PM
बोकारो, बोकारो के रहने वाले मालदीव के कोच ओवैस हसन कमाल ने आर्मेनिया (यूरोप) में कमाल कर दिखाया है. दरअसल, पहली बार किसी कोच की ट्रेनिंग में मालदीव की खिलाड़ी ने यूरोपियन टूर्नामेंट में तीन गोल्ड मेडल जीते है. कोच ओवैस हसन कमाल वर्तमान में मालदीव में बैडमिंटन कोच के रूप में कार्यरत हैं. उनका परिवार आज भी बोकारो के चीरा चास में रहता है.
भारतीय की तरह सोचता हूं : ओवैस हसन
सात जून को बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ आर्मेनिया की ओर से आयोजित यूथ आर्मेनिया ओपन टूर्नामेंट में ओवैस हसन से कोचिंग लेने वाली खिलाड़ी लाइबा अहमद महलूफ शामिल हुईं. लाइबा ने इस टूर्नामेंट में तीन गोल्ड मेडल जीतकर मालदीव के इतिहास में नया अध्याय लिखा. उन्होंने सिंगल्स, वूमेन डबल्स व मिक्स्ड डबल्स जीत हासिल की. कोच कमाल ने कहा कि आज मालदीव के कोच हैं. लेकिन, मैं हमेशा एक भारतीय कोच की तरह सोचता है. बोकारो जैसे छोटे शहर से निकलकर यूरोप जैसे मंच पर परफॉर्म कराना एक कोच के लिए यह बहुत गर्व का क्षण है. ये सिर्फ खिलाड़ी की जीत नहीं, ये मेरे देश भारत की जीत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .