पेटरवार, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मातृ-पुत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव कुमार संजय सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का प्रयास होना चाहिए कि स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच समय दें और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य गतिविधियों के विषय पर चर्चा कर उचित मार्ग दर्शन दें. प्रधानाचार्य ने कहा कि आज कल अक्सर देखा जाता है कि बच्चे अधिक समय मोबाइल पर व्यतीत करते हैं. जिसमें कई तरह की विसंगति आने की संभावना बढ़ जाती है. गुरुजन के साथ-साथ माता- पिता, अभिभावक व बच्चों को अपने कर्तव्य को पालन आवश्यक है. शिक्षिका विनिता सिन्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ रीना कुमारी, विनम्र विधाता, नीलम कुमारी, एएनएम होलिका द्वारा संवाद किया गया. छात्राओं की मौजूदा स्थिति में होने वाली समस्याओं का निदान बताया गया और आदर्श जीवन निर्माण का मार्गदर्शन दिया गया. मौके पर विद्यालय की छात्राएं एवं उनकी माता काफी संख्या में उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें