Bokaro News : बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें अभिभावक

Bokaro News : पेटरवार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ-पुत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी कई जानकारियां.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 8, 2025 11:30 PM
feature

पेटरवार, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को मातृ-पुत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव कुमार संजय सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का प्रयास होना चाहिए कि स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच समय दें और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य गतिविधियों के विषय पर चर्चा कर उचित मार्ग दर्शन दें. प्रधानाचार्य ने कहा कि आज कल अक्सर देखा जाता है कि बच्चे अधिक समय मोबाइल पर व्यतीत करते हैं. जिसमें कई तरह की विसंगति आने की संभावना बढ़ जाती है. गुरुजन के साथ-साथ माता- पिता, अभिभावक व बच्चों को अपने कर्तव्य को पालन आवश्यक है. शिक्षिका विनिता सिन्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ रीना कुमारी, विनम्र विधाता, नीलम कुमारी, एएनएम होलिका द्वारा संवाद किया गया. छात्राओं की मौजूदा स्थिति में होने वाली समस्याओं का निदान बताया गया और आदर्श जीवन निर्माण का मार्गदर्शन दिया गया. मौके पर विद्यालय की छात्राएं एवं उनकी माता काफी संख्या में उपस्थित थी.

एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने बताया कि सिल्वर जोन अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलिंपियाड में स्कूल विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version