Bokaro News : पेटरवार के युवक की कोल्हापुर में मौत, हत्या की आशंका
Bokaro News : पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है खुलासा, शोक में डूबे परिजन.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 14, 2025 11:38 PM
पेटरवार, पेटरवार के एक युवक की मौत 12 जून को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हो गयी. जिसका अंतिम संस्कार शनिवार को कोल्हापुर में ही कर दिया गया. इस मामले में कोल्हापुर पुलिस ने यूडी कांड दर्ज कर लिया है. बताया कि उसकी स्वाभाविक मौत हुई है या हत्या की गयी है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है.
12 वर्षाें से सेटरिंग का काम कर रहा था बंटी प्रसाद गुप्ता
बताया जाता है कि पेटरवार के कांदू टोला निवासी मदन प्रसाद का अविवाहित पुत्र बंटी प्रसाद गुप्ता (30 वर्ष) कोल्हापुर में एक ठेकेदार के अंदर रहकर सरिया सेटरिंग का काम विगत 12 वर्षों से कर रहा था और अचानक 12 जून को उसकी मौत की खबर मृतक के परिजनों को दी गयी. यह खबर सुनकर पूरा परिवार दुःख में डूब गया. उसकी मौत कैसे हुई यह बात मृतक के परिजनों को सही जानकारी नहीं मिल पायी है. इस संदर्भ में कोई बताने को तैयार नही. संदेहास्पद मौत पर मृतक युवक के पिता मदन प्रसाद ने हत्या करने की संदेह व्यक्त किया है.
तलगड़िया के युवक की तबीयत बिगड़ने से तमिलनाडु में मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .