Bokaro News : सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार : एसपी

Bokaro News : सेक्टर 12 पुलिस लाइन व सिवनडीह चौक पर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, शरारती तत्वों पर नियंत्रण, रूट मार्च, सायरन अलर्ट व घेराबंदी जैसे सुरक्षा अभ्यास किया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 10:56 PM
an image

बोकारो, मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सतर्क है. शनिवार को सेक्टर 12 पुलिस लाइन व सिवनडीह चौक पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सुबह को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसपी हरविंदर सिंह व संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन तथा सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार ने किया. वहीं दोपहर में सिवनडीह में हुए मॉक ड्रिल का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान पुलिस जवानों ने उपद्रव, भीड़ नियंत्रण व आपात स्थिति से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग ली. इस दौरान शरारती तत्वों पर नियंत्रण, रूट मार्च, सायरन अलर्ट व घेराबंदी जैसे सुरक्षा अभ्यास कराये गये. एसपी ने कहा कि मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लोगों से अपील है कि वे पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाये. कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.

हर परिस्थिति से निपटने को लेकर की जा रही तैयारी : आलोक

सिटी डीएसपी ने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है. ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस की एक टीम को दंगाई के रूप में दिखाया गया, जबकि दूसरी टीम पुलिस अधिकारी बनकर दंगाइयों से निपट रहे थे. बारिश में मॉक ड्रिल देखकर आमजन भी सड़क किनारे जमा हो गये थे.

हर कॉल को गंभीरता से लें पुलिस अधिकारी : अनिमेष

चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल रूम स्थापित

मुहर्रम को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्याः 06542 -223705/ 223475/ 100 एवं 112) के अलावा चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. सभी जगहों पार वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है. मिनी कंट्रोल रूम क्रमशः मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह, मिनी नियंत्रण कक्ष रितुडीह, मिनी निंयत्रण कक्ष बेरमो थाना (दूरभाष संख्याः 06549- 230674) व मिनी नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय बेरमो है. आमजन सूचना साझा कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version