Bokaro News: प्रभात फेरी निकाल मलेरिया से बचाव को लेकर किया जागरूक
Bokaro News: विश्व मलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गयी प्रभात फेरी
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 25, 2025 11:41 PM
पेटरवार. विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाल कर मलेरिया से बचाव के लिये जागरूक किया गया. प्रखंड के उत्तासारा पंचायत भवन में भी ग्राम सभा का आयोजन कर मलेरिया से बचाव पर उपस्थित ग्रामीण व सहियाओं को जानकारी दी गयी.
घर के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील
मलेरिया पर्यवेक्षक विजय रजक ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें, हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें. पानी उबाल कर पीने तथा बुखार आने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में जांच व उपचार करवाने की नसीहत दी. इस समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं एमपीडब्ल्यू ज्ञानी प्रसाद महतो, बीटीटी सुनीत देवी, सहिया साथी सरिता देवी एवं उक्त पंचायत के सभी सहिया उपस्थित थे.
श्मशान घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .