कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में प्रहरी मेला कमेटी की बैठक रविवार की शाम आयोजित हुई. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो ने की. 10 से 17 मार्च तक पूर्व सरपंच सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए प्रहरी मेला की रजत जयंती की समीक्षा तथा आने वाले वर्षों में मेला के स्वरूप पर चर्चा की गयी. मुख्य रूप से मौजूद गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मेला की रजत जयंती की सफलता के लिए कमेटी को बधाई दी. कहा कि प्रहरी मेला ने इतिहास रचा है. सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में यह मेला मील का पत्थर साबित हुआ है. क्षेत्र के युवाओं के लिए एकजुट होकर सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है. डॉ लंबोदर ने कहा कि इस बार रजत जयंती के अवसर पर लगभग 300 झारखंडी कलाकारों, साहित्यकारों को सम्मानित कर इस मेला ने राज्य भर में अपनी विशेष पहचान स्थापित की है. आने वाले वर्षों में और भी अधिक कारगर और यादगार कार्यक्रम करने की तैयारी अभी से करने की जरूरत है.
मेला कमेटी का सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकरण कराने का निर्णय
तपन कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार जायसवाल, सुनील कुमार कपरदार, घनश्याम महतो, डॉ जीतलाल महतो, रामसेवक जायसवाल, राजेश कुमार राय, मंटूराम मरांडी समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे. मेला कमेटी का सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया. पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार जायसवाल व संचालन दीपक सवाल ने किया.
ये थे मौजूद
बैठक में भोला मुर्मू, किशोर कांत, उमेश कुमार महतो, रणदेव मुर्मू, सौरभ कुमार राय, विष्णु जायसवाल, संजय जायसवाल, सौरभ कुमार जायसवाल, बराहुल कुमार महतो, नित्यानंद महतो, छत्रु महतो, शेखर शरदेंदु, रमेश चंचल, नीरज भट्टाचार्य, सुंदरलाल घांसी, भोला कपरदार, नेपाल महतो, मो हबीब, इसराफिल अली, भोला स्वर्णकार, वकील प्रजापति, मथुरा प्रसाद महतो, यूनुस अंसारी, विमल राय, डब्लू शर्मा, उत्तम ठाकुर, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश्वर मरांडी, राकेश चक्रवर्ती, अविनाश राय, विजय कुमार, जितेश भट्टाचार्य, दीपक जायसवाल, कमलेश मुरमुज़ रथु महतो, अंकुश, विनीत, छुटु कपरदार समेत करीब 80 सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है