Bokaro News : हरि मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर हुई प्राण प्रतिष्ठा
Bokaro News : कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु, देवी-देवताओं के जयकारे के साथ पूरा गांव भक्तिमय हो गया.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 16, 2025 10:39 PM
कसमार, कसमार प्रखंड के सुइयाडीह (सुरजूडीह) स्थित हरि मंदिर में सोमवार को राधा-कृष्ण प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ. एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया. सुबह कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू हुआ. मंदिर से खांजो नदी तक सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं के जयकारे के साथ पूरा गांव भक्तिमय हो गया. इस दौरान पंडित भवानी प्रसाद मुखर्जी, अंबिका प्रसाद मुखर्जी, जीवन चंद्र मुखर्जी व एमएस मुखर्जी के मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर उसमें प्राण प्रतिष्ठा की गयी.
धार्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का होता है विकास : डॉ लंबोदर
गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी कलश यात्रा में शामिल हुए. डॉ लंबोदर ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. यह हमें एक दूसरे से जोड़े रखने में मदद करता है. यज्ञ समिति के सुमित कुमार महतो ने बताया कि सोमवार की रात्रि से चार प्रहरीय हरि कीर्तन शुरू हो गया. मौके पर पूर्व पंसस संतोष महतो, करण ओहदार, लालमोहन महतो, सुमित, सुनील कुमार महतो, राजा मुखर्जी, लखनलाल महतो समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .