BOKARO NEWS : बोकारो में शुरू हुईं महापर्व छठ की तैयारियां, घाटों की हो रही सफाई

BOKARO NEWS : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू, छठ घाटों पर घाट छेंकने का काम लगभग पूरा, कहीं मिट्टी तो कहीं सीमेंट का बना घाट

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:54 PM
an image

बोकारो, बोकारो में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के सभी छठ घाटों पर घाट छेंकने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. कहीं मिट्टी, तो कहीं सीमेंट का घाट बना है. इधर, श्रद्धालु भी घाट बनाने में जुट गये हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व पांच नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच में मंगलवार को दर्जनों मजदूर तालाब की साफ-सफाई में जुटे थे. यहां श्रद्धालुओं ने पेंट-चूना से नाम लिखने के साथ-साथ आकर्षक छठ घाट भी बना लिया है. यही हाल शहर के लगभग सभी छठ घाटों का है. शहर के घाटों की सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू करा दी है. इनमें सिटी पार्क सेक्टर वन, टू-टैंक गार्डेन सेक्टर तीन, श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार, सूर्य मंदिर सेक्टर चार एफ, श्री अयप्पा सरोवर सेक्टर पांच, सेक्टर वन सी तालाब आदि छठ घाट शामिल हैं. उधर, श्रद्धालु भी विभिन्न घाटों पर अपनी छठ वेदियों की साफ-सफाई व अन्य इंतजाम करने में जुट गये हैं. शहर के घाटों के साथ-साथ आस-पास के नदी-तालाब में भी साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. गरगा नदी, सोलागीडीह तालाब-चास, गरगा डैम-बालीडीह, कुलिंग पौंड-सेक्टर नौ, चीराचास, सेक्टर छह आदि के छठ घाटों की सफाई चल रही है. जहां बैठने का इंतजाम नहीं है, वहां मिट्टी गिराने व झाड़- झंखाड़ को साफ किया जा रहा है. कचरे को घाटों से साफ कर उसे किनारे लगाया जा रहा है, जिससे व्रती को पूजन-अर्चन करने में कोई परेशानी न हो. छठ की आकर्षक छटा के लिए सफाई शुरू है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version