Bokaro News : जयंती पर याद किये गये रवींद्रनाथ टैगोर

Bokaro News : डीएवी चार में मनायी गयी जयंती, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति, प्राचार्य ने विद्यार्थियों को किया संबोधित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 12:21 AM
feature

बोकारो, डीएवी सेक्टर चार में बुधवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मनायी गयी. शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने किया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने वाले नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन दृष्टांत को जानना बच्चों के लिये बहुत जरूरी है. ब्रिटिश शासन के खिलाफ वे भारतीय राष्ट्रवादियों की लड़ाई का पूरा समर्थन करते थे. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ही उन्होंने अपनी पुस्तक गीतांजलि में राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ लिखें यह भारत की आन बान शान का प्रतीक है. शिक्षा की मशाल जलाए रखने के लिए उन्होंने शांति निकेतन की स्थापना की, जो अपने शैक्षणिक उत्तमता के लिए प्रसिद्ध है. प्राचार्य ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार ही सामाजिक सुधार में संलग्न था. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कविता अंशिका के अनमोल वचन के साथ बच्चों ने गीत-संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा, चास में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, कॉलेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने पुष्प अर्पित किया. वहीं, सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा. मौके पर प्रो रश्मि ठाकुर, प्रो कृतिका चौधरी, डॉ एपी बर्नवाल, पलक कुमारी आदि मौजूद थे.

बोकारो पब्लिक स्कूल में मनायी गयी जयंती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version