Bokaro News: यूपीएएसी में सफल राजकुमार महतो पहुंचे अपने गांव तियारा, हुआ जोरदार स्वागत

Bokaro News: राजकुमार महतो ने अपने दादा-दादी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद हरिमंदिर में पूजा-अर्चना कर पूरे गांव में मिठाई बांटी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 26, 2025 11:24 PM
an image

चास, यूपीएससी में सफल अखबार वितरक बंधु रामपद महतो के पुत्र राजकुमार महतो और उनके परिवार के सदस्यों को पैतृक गांव तियारा में शनिवार को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. राजकुमार ने सबसे पहले अपने दादा-दादी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद हरिमंदिर में पूजा-अर्चना कर पूरे गांव में मिठाई बांटी. ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर राजकुमार को पूरा गांव घुमाया. मौके पर राजकुमार के दादा कृतिचंद महतो, दादी गेंदा देवी, बड़े पिता शिबू महतो, चाचा महादेव महतो, ग्रामीण कन्हाई महतो, आनंद महतो, निमाई महतो, रमेश महतो, बलदेव महतो, लक्ष्मण, शत्रुघ्न शर्मा, भरत शर्मा, बादल शर्मा, राकेश शर्मा, नेपाल महतो, विकास महतो, उपेन महतो, अरुण महतो, शिवचरण गोप, अर्जुन रजवार सहित मौजूद थे.

तेली समाज व झारखंड आंदोलनकारियों ने किया सम्मानित

शिवपुरी कॉलोनी स्थित आवास में तेली समाज और झारखंड आंदोलनकारियों ने संयुक्त रूप से राजकुमार को सम्मानित किया. मौके पर तेली समाज के प्रदेश प्रभारी हाबूलाल गोराई, झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो, सांसद प्रतिनिधि कार्तिक गोराई, तेली समाज के जिला अध्यक्ष विजय गोराई, करण गोराई, विश्वनाथ गोराई, संतोष गोराई, रमेश यादव, विश्वनाथ गोराई सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version