चास, यूपीएससी में सफल अखबार वितरक बंधु रामपद महतो के पुत्र राजकुमार महतो और उनके परिवार के सदस्यों को पैतृक गांव तियारा में शनिवार को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. राजकुमार ने सबसे पहले अपने दादा-दादी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद हरिमंदिर में पूजा-अर्चना कर पूरे गांव में मिठाई बांटी. ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर राजकुमार को पूरा गांव घुमाया. मौके पर राजकुमार के दादा कृतिचंद महतो, दादी गेंदा देवी, बड़े पिता शिबू महतो, चाचा महादेव महतो, ग्रामीण कन्हाई महतो, आनंद महतो, निमाई महतो, रमेश महतो, बलदेव महतो, लक्ष्मण, शत्रुघ्न शर्मा, भरत शर्मा, बादल शर्मा, राकेश शर्मा, नेपाल महतो, विकास महतो, उपेन महतो, अरुण महतो, शिवचरण गोप, अर्जुन रजवार सहित मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें