Bokaro News : माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करते हुए लक्ष्य के प्रति रहें समर्पित
Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में 11वीं के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, दिये गये कई टिप्स.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 16, 2025 11:51 PM
बोकारो, आप जीवन में लाख सफलता पा लें, लेकिन अगर अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान नहीं किया, तो सच्ची खुशी कभी नहीं पा सकते. विद्यार्थी-जीवन से ही शालीन बने रहना बेहद जरूरी है. विद्यार्थी यदि शालीनता, अनुशासन और कठिन परिश्रम के साथ लगातार प्रयास जारी रखें, तो न सिर्फ अपना लक्ष्य पा सकेंगे, बल्कि जीवन में हर प्रसन्नता भी उन्हें मिलेगी. यह कहना है कि काउंसलर व द साइकोग्राफिक सोसाइटी, करियर काउंसलिंग सेंटर, रांची के संस्थापक सह निदेशक विकास कुमार का.
…तो उनकी भी सुनायी जायेगी सक्सेस स्टोरी
निदेशक श्री कुमार ने कहा कि कहा कि विद्यार्थी भी अभी से ही पूरी निष्ठा के साथ तैयारी में लग जाएं, तो कल यकीनन उनकी भी सक्सेस स्टोरी सुनायी जाएगी. वह सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में 11वीं कक्षा के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम को वह बतौर अतिथि वक्ता संबोधित कर रहे थे.
खुद पर भरोसा रख बनाएं सफलता का मार्ग : प्राचार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .