बोकारो, मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बेसिक ऑफ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक्स विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बोकारो इस्पात संयंत्र के विशेषज्ञ और अनुभवी फैकल्टी के सपोर्ट द्वारा किया जा रहा है. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फॉउन्ड्री) जेवी शेखर ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. जेवी शेखर ने कहा कि रेक्सरोथ हाइड्रोलिक्स प्रशिक्षण किट ऊर्जा कुशल हाइड्रोलिक प्रणाली है, जो शक्ति को अनुकूलित करने के लिए सिंट्रोनिक्स परिवर्तनीय गति ड्राइव व गतिज बफरिंग को नियोजित करती है. यह ऊर्जा के उपयोग को 50-70 प्रतिशत तक कम करती है और ध्वनि प्रदूषण भी कम करती है. उन्होंने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने व अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया.
संबंधित खबर
और खबरें