बोकारो, रोटरी क्लब बोकारो ने नये सत्र 2025-26 की शुरुआत मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर किया. सदस्यों और उनके परिवारों ने कुल 10 यूनिट रक्तदान किया. सचिव घनश्याम दास ने कहा कि रक्तदान किसी की जान बचाने में सहायक होता है. इसके बाद जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 50 फलदार पौधे लगाये गये.
25 चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित
कॉलेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे का स्वागत किया. इसके अलावा क्लब ने डॉक्टर्स डे पर 25 चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. मौके पर डॉ राजदीप, हरदीप सिंह, प्रदीप रे, अशोक तनेजा, अशोक जैन, पीए जकारिया, विवेक कक्कड़, अशोक केडिया, देवाशीष साहना, डॉ गौरव विशाल, मनोज अग्रवाल, हरपाल सिंह, इंदरप्रीत सिंह, अनीश कुमार, संध्या राज, जसविंदर कौर, नीलम दास, सुनीता जैन, ललिता अग्रवाल, बिन्नी कक्कड़, सोनम आदि मौजूद थे.
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान : डॉ मैथिली
मिडटाउन कपल्स ने किया 24 यूनिट रक्तदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है