Bokaro News : रोटरी देती है एकता व शांति का संदेश : संजय खेमका

Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने मनाया 24वां पदस्थापना दिवस, मुख्य अतिथि ने नये पदाधिकारियों को दिलायी शपथ.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 10:59 PM
an image

बोकारो, रोटरी क्लब चास ने अपना 24वां स्थापना समारोह चास के हॉल ऑफ नॉट के सभागार में शुक्रवार की देर शाम आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. धनबाद से आये मुख्य अतिथि रोटरी जिला 3250 के पूर्व जिला पाल संजय खेमका ने नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. श्री खेमका ने कहा कि रोटरी हमें सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से रोटेरियन समाज में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दे रहे हैं. विशिष्ट अतिथि व पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा धनबाद ने कहा कि स्वयं से ऊपर सेवा रोटरी के मुख्य ध्येय है. निवर्तमान अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य निष्पक्ष भाव से सेवा करना है. चास रोटरी क्लब इसके लिए सदैव तत्पर रहा.

सेवा कार्यों से रोटरी चास बनायेगी विशिष्ट पहचान : डिंपल कौर

हर रोटेरियन सेवा कार्यों में लगा है : डॉ सुमन

लकी ड्राॅ का भी आयोजन

इस अवसर पर लकी ड्राॅ का भी आयोजन हुआ, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद व कैंडी टबोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ परिंदा सिंह ने किया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, संजय बैद, डॉ श्रवण कुमार,मंजीत सिंह, कमल तनेजा, कुमार अमरदीप, उषा कुमार, बिनय सिंह, मनोज सिंह, रीतू अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version