Bokaro News : कोटपा कानून का उल्लंघन करने वाले 10 दुकानों से 2800 रुपये की वसूली
Bokaro News : एनटीसीपी ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया, दी गयी कई हिदायतें.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 11:14 PM
बोकारो, नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (एनटीसीपी) की ओर से मंगलवार को बीएस सिटी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3 व नयामोड़ में चल रही 84 दुकानों की जांच की गयी. जांच के बाद 19 दुकानों को कोटपा के नियम का उल्लंघन करते पाया गया. अर्थदंड के रूप में 2800 रुपये की वसूली की गयी.
खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं करने की अपील
जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि झारखंड में किसी भी प्रकार के तंबाबू उत्पाद, सिगरेट, खुली सिगरेट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. सभी दुकानदार से अपील है कि खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं करे. ना ही तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, बैनर, टैग अपने दुकानों के सामने लगायें. तंबाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है. मौके पर बीएस सिटी थाना के पुलिस अधिकारी व जवान आदि मौजूद थे.
झांझरी पुल की मरम्मत व विस्तारीकरण की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .