Bokaro News : सबसे सरल है संस्कृत भाषा, अध्ययन से संवर सकता है जीवन
Bokaro News : पीएमश्री प्लस टू हाई स्कूल में सात दिवसीय भारतीय भाषा कैंप शुरू, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जाना संस्कृत शिक्षण का महत्व.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 11:07 PM
कसमार, पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में मंगलवार से सात दिवसीय भारतीय भाषा कैंप शुरू हुआ. विद्यालय के शिक्षकों ने उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी ने ‘आलस्यं ही मनुष्याणां शरीरस्थो महान रिपु:’ श्लोक के साथ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को संस्कृत शिक्षण के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने वैदिक संस्कृत व देश के महान ऋषि-मुनियों से प्रेरणा लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया. मुख्य प्रशिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा ने कहा कि संस्कृत देवभाषा है. यह सभी भाषाओं में सबसे सरल है व इस भाषा में मधुरता की प्रचुरता है.
इन्होंने किया संबोधित
जीव विज्ञान के विशेषज्ञ महाकांत झा ने संस्कृत भाषा के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला. हिंदी के विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, अंग्रेजी की सीमा कुमारी, उर्दू के खुर्शीद रजा, शिक्षक डोमन महतो आदि ने भी संबोधित किया. उद्घाटन सत्र में संस्कृत की विशेषज्ञ सुशीला कुमारी ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को वर्णमाला के विभिन्न अक्षरों से अवगत कराया. डॉ रणजीत व सुशीला कुमारी ने छात्रों व शिक्षक मंडली को संस्कृत बोलने का अभ्यास कराया. सीमा व सुशीला ने आकर्षक फ़्लैश कार्ड एवं पोस्टर निर्माण कर दर्शकों का मन मोह लिया. बताया गया कि बुधवार को संस्कृत भाषा के वर्चुअल लर्निंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .