Bokaro News : कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ शुरू

Bokaro News : कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के चैनपुर गांव में होगा पांच दिवसीय महोत्सव, महायज्ञ को लेकर पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बन गया है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 11:33 PM
feature

कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के चैनपुर गांव में पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. यज्ञ स्थल से कलश यात्रा शुरू हुई, जो विभिन्न टोला-मुहल्ला होते हुए बरइकला स्थिर हेंठलीबांध पहुंची. यहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. लौटकर सभी कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया. चैनपुर समेत आसपास के गांवों की महिलाएं-युवतियां सिर पर कलश उठाकर कलश यात्रा में शामिल हुई. गोमिया की पूर्व विधायक बबीता कुमारी देवी समेत अनेक गणमान्य लोग भी यात्रा में शामिल हुए. बबीता देवी ने कहा कि प्राचीनकाल से यज्ञ का अपना एक अलग महत्व है. इसके आयोजन से क्षेत्र में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इधर, महायज्ञ को लेकर पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बन गया है.

होंगे कई अनुष्ठान

यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महायज्ञ के दूसरे दिन नौ मई को भूमि पूजन, गणेश गौरी पूजन, मंडप प्रवेश, पूजा पाठ एवं अग्नेप्रादुर्भूत, 10 को वेदी पूजन पाठ, हवन, संध्या महाआरती एवं प्रवचन, 11 को पूजा, जप हवन, नगर भ्रमण और संध्या में आरती तथा 12 को पूजा, पूर्ण हवन, ध्वजारोहण, महाआरती व विसर्जन के साथ महायज्ञ का समापन होगा. बताया गया कि योगेंद्र महाराज प्रवचनकर्ता के रूप में आये हैं.

ये थे मौजूद

मौके पर यजमान के रूप में मलमल महतो उर्फ निर्मल महतो व बबीता देवी, बालेश्वर महतो व रीना देवी, महेश महतो व सविता देवी, नरेश महतो व कोमिला देवी, वीडियो महतो व नीलम देवी, योगेंद्र महतो व सूबो देवी, मणिलाल महतो व सरस्वती देवी, उमेश महतो व मीना देवी, धीरेंद्र महतो व अनीता देवी, महावीर महतो व बीनू देवी के अलावा पूर्व पंसस दिलीप कुमार महतो, महानंद महतो, रेशमी देवी, पूजा कुमारी, रमेश महतो, पवन महतो, मदन महतो, दुर्गा चरण महतो, घनश्याम महतो, वीरेंद्र महतो, छत्रू राम महतो, एनुल अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version