Bokaro News : सिकल सेल एनीमिया वंशानुगत बीमारी : सिविल सर्जन

Bokaro News : सदर अस्पताल में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता दिवस का आयोजन, दी गयी बचाव से संबंधित जानकारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 19, 2025 11:49 PM

बोकारो, सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को सिकल सेल एनीमिया जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीआरसीएचओ डॉ एस टुडू, डीपीएम दीपक कुमार ने किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया वंशानुगत बीमारी है. इसके लक्षण आमतौर पर छह महीने की उम्र के आसपास शुरू होता हैं. समय के साथ बदल सकता है. समय पर पहचान के लिए चिकित्सक सजगता के साथ जांच करें.

प्रमुख लक्षणों में सामान्य लक्षण दर्द

डॉ अरविंद ने कहा कि प्रमुख लक्षणों में सामान्य लक्षण दर्द है. इससे नवजात में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है. जो शरीर के विकास को सीमित कर सकती है. युवावस्था में देरी का कारण बन सकती है. इसके अलावा हाथ व पैरों में सूजन, संक्रमण आदि प्रमुख है. इस तरह की परेशानी लेकर अस्पताल आनेवाले मरीजों की जांच पर ध्यान दें. मौके पर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article