Bokaro News : विस्थापितों की समस्याओं का अविलंब समाधान करे बीएसएल प्रबंधन : डॉ लंबोदर
Bokaro News : बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मिले पूर्व विधायक, विस्थापन, रोजगार, प्रदूषण, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 10, 2025 10:41 PM
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी से गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शनिवार को मुलाकात की. विस्थापितों की ज्वलंत समस्याओं से लेकर अतिक्रमण सहित अन्य पर विस्तृत चर्चा की. डॉ लंबोदर ने विस्थापन, रोजगार, प्रदूषण, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.
गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर हुई चर्चा
डॉ महतो ने बताया कि मृतक की प्रतिमा स्थल चिन्हित करके अविलंब प्रतिमा स्थापित करने, गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जैसे मुद्दों पर बात हुई. इस संदर्भ में भी सेल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल पर भरोसा दिया है. मृतक प्रेम महतो के हत्या के आरोपियों को चिह्नित कर करवाई पर बात हुई.
हैसाबातु जलापूर्ति योजना में सेल द्वारा बिजली आपूर्ति की जाये
डॉ महतो ने मांग की कि झारखंड सरकार की जलापूर्ति योजना हैसाबातु जलापूर्ति योजना में सेल द्वारा बिजली आपूर्ति की जाये. साथ हीं, गरगा डैम में श्मशान घाट पर शेड का निर्माण कराया जाय. मुख्य रूप से मृतक प्रेम कुमार महतो के आश्रित भाई प्रशांत कुमार, भीम महतो, अमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .